होम / करेंट अफेयर्स
आपराधिक कानून
पुलिस थाने 'गृह' की परिभाषा के अंतर्गत आते हैं
« »31-Dec-2025
|
बीनू थंकप्पन और अन्य बनाम केरल राज्य “केरल में पुलिस थानों को संपत्ति की सुरक्षा के लिये प्रयोग किये जाने वाले भवनों के रूप में माना जा सकता है, जिससे वे भारतीय दण्ड संहिता की धारा 442 के अधीन गृह की परिभाषा को पूरा करते हैं।” न्यायमूर्ति बेचु कुरियन थॉमस |
स्रोत: केरल उच्च न्यायालय
चर्चा में क्यों?
केरल उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति बेचू कुरियन थॉमस ने बिनु थैंकप्पन और अन्य बनाम केरल राज्य (2025) के मामले में यह निर्णय दिया कि पुलिस थाना भारतीय दण्ड संहिता, 1860 (IPC) की धारा 442 [अब भारतीय न्याय संहिता, 2023 (BNS) की धारा 329] के अधीन 'गृह' की परिभाषा के अंतर्गत आते हैं क्योंकि इनका उपयोग संपत्ति, आधिकारिक अभिलेखों, आयुधों और गोला-बारूद की अभिरक्षा के लिये किया जाता है।
बिनु थैंकप्पन और अन्य बनाम केरल राज्य (2025) मामले की पृष्ठभूमि क्या थी?
- यह अपील अभियुक्त संख्या 1 से 3 द्वारा दायर की गई थी, जिन्हें भारतीय दण्ड संहिता की धारा 143, 147, 148, 452, 323, 149, 332, 149, 294(ख), 354 के साथ-साथ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3(1) के अधीन दोषसिद्ध ठहराया गया था।
- अपीलकर्त्ताओं को पाँच वर्ष के कारावास की दण्ड सुनाया गया।
- अभियोजन पक्ष का मामला पहले अभियुक्त के नेतृत्व में लोगों के एक समूह से संबंधित था, जिन्होंने एक सहकारी बैंक के चुनाव के संबंध में लोक उपताप किया था।
- तत्पश्चात्, 14 लोगों ने विधिविरुद्ध जमाव द्वारा और घातक आयुधो से सज्जित होकर एक पुलिस थाने में अतिचार किया।
- अभियुक्तों पर बल्वा करने, उपहति, आपराधिक मानव वध का प्रयत्न करने, अश्लील शब्द बोलने, पुलिस थाने की संपत्ति को नुकसान कारित करने और एक महिला पुलिस अधिकारी की गरिमा को ठेस पहुँचाने का आरोप है।
- शुरू में 14 अभियुक्तों पर विचारण चलाया जाना था, किंतु एक की मृत्यु हो गई और उसके विरुद्ध कार्यवाही समाप्त हो गई।
- अपीलकर्त्ताओं के अतिरिक्त अन्य अभियुक्तों को विचारण न्यायालय ने निर्दोष पाया।
- अपीलकर्त्ताओं को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 308 के अधीन अपराध से दोषमुक्त कर दिया गया।
न्यायालय की क्या टिप्पणियां थीं?
- न्यायालय ने इस बात की परीक्षा की कि क्या भारतीय दण्ड संहिता की धारा 452 के अधीन किसी पुलिस थाने में अतिचार करके गृह अतिचार का अपराध किया जा सकता है।
- केरल पुलिस अधिनियम, 2011 की धारा 5 में पुलिस थानों की स्थापना का उपबंध है, जबकि धारा 6 में पुलिस थानों में उपलब्ध सुविधाओं का उल्लेख है।
- केरल पुलिस अधिनियम की धारा 6(2) में यह उपबंध है कि अभिरक्षा में रखी गई वस्तुओं, आधिकारिक अभिलेखों, आधिकारिक आयुधों और गोला-बारूद की सुरक्षित रखने के लिये पर्याप्त भंडारण स्थान होना चाहिये और अभियुक्त की सुरक्षित अभिरक्षा के लिये सुविधाएँ होनी चाहिये।
- न्यायालय ने निष्कर्ष निकाला कि इन सांविधिक प्रावधानों को संयुक्त रूप से पढ़ने से यह स्पष्ट हो जाता है कि केरल में पुलिस थानों को संपत्ति की अभिरक्षा के लिये उपयोग किये जाने वाले भवनों के रूप में माना जा सकता है, जिससे धारा 442 भारतीय दण्ड संहिता (अब धारा 329 भारतीय न्याय संहिता) के अधीन गृह की परिभाषा संतुष्ट होती है।
- न्यायालय ने अपील को आंशिक रूप से स्वीकार करते हुए दूसरे और तीसरे अभियुक्त को दोषमुक्त कर दिया क्योंकि उनकी संलिप्तता साबित करने वाले कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं थे।
- प्रथम अभियुक्त के विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 452 और 323 के साथ-साथ लोक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, 1984 की धारा 3(1) के अधीन अपराधों के लिये दोषी पाए जाने की पुष्टि की गई। उसे अन्य अपराधों से दोषमुक्त कर दिया गया।
संदर्भित विधिक उपबंध क्या हैं?
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 442 – गृह-अतिचार:
- भारतीय दण्ड संहिता की धारा 442 गृह-अतिचार और गृह भेदन के अपराधों के प्रयोजनों के लिये 'गृह अतिचार' को परिभाषित करती है।
- जब कोई व्यक्ति किसी ऐसे भवन, तम्बू या जलयान में अतिचार या उसमें रहकर आपराधिक अतिचार करता है, जिसका उपयोग मानव निवास के रूप में किया जाता है, तो उसे गृह-अतिचार माना जाता है।
- इस परिभाषा में पूजा स्थलों या संपत्ति की सुरक्षा के लिये उपयोग किये जाने वाले भवन भी सम्मिलित हैं।
- यह परिभाषा आवासीय भवनों तक ही सीमित नहीं है, अपितु इसमें संपत्ति की सुरक्षा के लिये उपयोग की जाने वाली कोई भी संरचना सम्मिलित है।
- इस परिभाषा के अंतर्गत पुलिस थाने ‘गृह’ की श्रेणी में आते हैं क्योंकि इनका उपयोग आधिकारिक संपत्ति, अभिलेखों, आयुधों और गोला-बारूद की सुरक्षा के लिये किया जाता है।
- इस उपबंध का उद्देश्य आवासों तथा संपत्ति की अभिरक्षा हेतु प्रयुक्त स्थलों को अतिचार से अतिरिक्त एवं सुदृढ़ संरक्षण प्रदान करना है।
भारतीय न्याय संहिता की धारा 329 - आपराधिक अतिचार और गृह-अतिचार:
- धारा 329 भारतीय न्याय संहिता ने धारा 442 भारतीय दण्ड संहिता का स्थान ले लिया है और आपराधिक अतिचार और गृह-अतिचार से संबंधित उपबंधों को समेकित करती है।
- आपराधिक अतिचार तब घटित होता है, जब कोई व्यक्ति दूसरे के कब्जे में स्थित संपत्ति में इस आशय से प्रवेश करता है कि वह कोई अपराध कारित करे, अथवा कब्जाधारी व्यक्ति को भयभीत करने, अपमानित करने या परेशान करने के उद्देश्य से ऐसा करे।
- इसमें वह स्थिति भी सम्मिलित है, जहाँ कोई व्यक्ति वैध रूप से प्रवेश करने के पश्चात् भी, भयभीत करने, अपमानित करने, परेशान करने या कोई अपराध कारित करने के आशय से अवैध रूप से बना रहता है।
- भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत गृह-अतिचार की परिभाषा भारतीय दण्ड संहिता के समान है, अर्थात् ऐसा आपराधिक अतिचार, जो किसी ऐसे भवन, तंबू या पोत में प्रवेश करने या उसमें बने रहने द्वारा किया जाए, जिसका उपयोग मानव आवास, पूजा-स्थल अथवा संपत्ति की अभिरक्षा के लिये किया जाता हो।
- भारतीय न्याय संहिता में यह स्पष्ट रूप से उपबंधित है कि आपराधिक अतिचार करने वाले के शरीर के किसी भी भाग का प्रवेश मात्र ही गृह-अतिचार के गठन के लिये पर्याप्त है।
- भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत आपराधिक अतिचार के लिये दण्ड तीन माह तक का कारावास, या पाँच हजार रुपये तक का जुर्माना, अथवा दोनों हो सकता है।
- गृह-अतिचार के लिये दण्ड एक वर्ष तक का कारावास, या पाँच हजार रुपए तक का जुर्माना, अथवा दोनों हो सकता है।
- भारतीय न्याय संहिता के ये प्रावधान भारतीय दण्ड संहिता के साथ निरंतरता बनाए रखते हुए, अधिक स्पष्ट संरचना तथा अद्यतन दण्ड व्यवस्था प्रदान करते हैं।