एडमिशन ओपन: UP APO प्रिलिम्स + मेंस कोर्स 2025, बैच 6th October से   |   ज्यूडिशियरी फाउंडेशन कोर्स (प्रयागराज)   |   अपनी सीट आज ही कन्फर्म करें - UP APO प्रिलिम्स कोर्स 2025, बैच 6th October से










होम / करेंट अफेयर्स

सिविल कानून

किराएदार मकान मालिक को यह निर्देश नहीं दे सकता कि व्यवसाय के लिये किस संपत्ति का प्रयोग किया जाए

    «    »
 30-Dec-2025

रजनी मनोहर कुंथा बनाम परशुराम चुन्नीलाल कनौजिया 

"प्रतिवादीवादी-मकान मालिक को आवास की उपयुक्तता और उसमें व्यवसाय शुरू करने के संबंध में निर्देश नहीं दे सकता।" 

न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और विजय बिश्नोई 

स्रोत: उच्चतम न्यायालय 

चर्चा में क्यों? 

रजनी मनोहर कुंथा बनाम परशुराम चुनीलाल कनोजिया (2025)के मामले में न्यायमूर्ति जे.के. माहेश्वरी और विजय बिश्नोई की पीठ नेबॉम्बे उच्च न्यायालय के एक आदेश को अपास्त कर दिया और बेदखली की डिक्री को बहाल कर दियायह मानते हुए कि एक किराएदार मकान मालिक को यह निर्देश नहीं दे सकता कि मकान मालिक की वास्तविक आवश्यकता के लिये किस आवास को उपयुक्त माना जाना चाहिये 

रजनी मनोहर कुंथा बनाम परशुराम चुन्नीलाल कनौजिया (2025) मामले की पृष्ठभूमि क्या थी? 

  • यह बेदखली का वादमुंबई के नागपाड़ा जिले के कमाठीपुरा स्थित एक इमारत के भूतल पर स्थितएक वाणिज्यिक परिसर से संबंधित था।  
  • मकान मालिक ने अपनी बहू के लिये व्यवसाय शुरू करने की वास्तविक आवश्यकता के आधार पर बेदखली की मांग की। 
  • विचारण न्यायालय ने मकान मालिक का मामला स्वीकार कर लिया और मकान मालिक के पक्ष में बेदखली का आदेश दिया। 
  • प्रथम अपीलीय न्यायालय ने भी विचारण न्यायालय के निर्णय को बरकरार रखा और बेदखली की डिक्री की पुष्टि की। 
  • किराएदार ने बॉम्बे उच्च न्यायालय का रुख कियाजिसने मामले की पुनरीक्षण संबंधी अपनी पुनरीक्षण अधिकारिता का प्रयोग किया। 
  • बॉम्बे उच्च न्यायालय नेअभिवचनों और साक्ष्यों की विस्तृत जांच करने के बाद दोनों अवर न्यायालयों केएक समान निर्णय को पलट दिया। 
  • उच्च न्यायालय ने माना कि मकान मालिक की मांग वास्तविक नहीं थी और बेदखली की डिक्री को अपास्त कर दिया। 
  • उच्चतम न्यायालय के निर्णय के समय किराएदार लगभग पाँच दशकों से उस परिसर पर कब्जा जमाए हुए था। 
  • किराएदार ने तर्क दिया कि मकान मालिक के पास इमारत में अन्य जगह उपलब्ध थी और उसने कार्यवाही लंबित रहने के दौरान दूसरे कमरे के लिये वाणिज्यिक बिजली कनेक्शन प्राप्त कर लिया था।  
  • इमारत की ऊपरी मंजिलें आवासीय थींजबकि भूतल वाणिज्यिक था 
  • मकान मालिक ने विशेष रूप से अपनी बहू के व्यवसाय के लिये भूतल पर स्थित वाणिज्यिक परिसर की तलाश की थी। 

न्यायालय की क्या टिप्पणियां थीं? 

  • उच्चतम न्यायालय ने पाया कि बॉम्बे उच्च न्यायालय ने पुनरीक्षण कार्यवाही में साक्ष्यों का सूक्ष्म पुनर्मूल्यांकन करके अपनी अधिकारिता का उल्लंघन किया था। 
  • पीठ ने पाया कि मकान मालिक ने विशेष रूप से भूतल के परिसर की मांग की थीजोवाणिज्यिक प्रकृति का था, अपनी बहू के व्यवसाय के लियेजबकि ऊपरी मंजिलें आवासीय थीं और इसलिये उपयुक्त विकल्प नहीं था 
  • न्यायालय ने किरायेदार के इस तर्क को खारिज कर दिया कि मकान मालिक के पास अन्य उपलब्ध स्थान थायह मानते हुए कि ऐसे कारक मकान मालिक की वास्तविक आवश्यकता को रद्द नहीं कर सकते। 
  • न्यायालय ने इस सिद्धांत को दोहराया कि कोईकिराएदार वैकल्पिक आवास का प्रस्ताव नहीं दे सकताऔर मकान मालिक को किराएदार द्वारा उपयुक्तता के आकलन को स्वीकार करने के लिये बाध्य नहीं कर सकता। 
  • भूपिंदर सिंह बावा बनाम आशा देवी (2016)के मामले में अपने पूर्व निर्णय पर विश्वास करते हुएन्यायालय ने इस बात पर बल दिया कि यह मकान मालिक का विशेषाधिकार है कि वह तय करे कि वह या उसके परिवार के सदस्य कहाँ और कैसे व्यवसाय करें। 
  • पीठ ने कहा, "प्रतिवादीवादी-मकान मालिक को आवास की उपयुक्तता और उसमें व्यवसाय शुरू करने के संबंध में निर्देश नहीं दे सकता।" 
  • न्यायालय ने निष्कर्ष निकाला कि पुनरीक्षण कार्यवाही में साक्ष्यों की सूक्ष्म बारीकियों से पुन: परीक्षा करने का उच्च न्यायालय का दृष्टिकोण "स्पष्ट रूप से अधिकारिता से बाहर" था। 
  • न्यायालय ने माना कि चूँकि विचारण न्यायालय और प्रथम अपीलीय न्यायालय के एकसमान निष्कर्ष न तो विकृत थे और न ही विधि के अधिकार के बिना थेइसलिये उच्च न्यायालय का हस्तक्षेप अनुचित था। 
  • उच्चतम न्यायालय नेविचारण न्यायालय द्वारा पारित और प्रथम अपीलीय न्यायालय द्वारा पुष्टि की गईबेदखली की डिक्री को बहाल कर दिया। 
  • न्यायालय ने स्पष्ट किया कि इन शर्तों के किसी भी उल्लंघन की स्थिति में मकान मालिक को तत्काल डिक्री को लागू करने का अधिकार होगा। 

बेदखली की डिक्री क्या होती है? 

बारे में: 

  • बेदखली का डिक्री एक न्यायालय का आदेश होता है जो किराएदार या कब्जेदार को परिसर खाली करने और मकान मालिक या सही मालिक को कब्जा वापस सौंपने का निदेश देता है। 
  • यह सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 (CPC) के अधीन मकान मालिकों के लिये उपलब्ध एक न्यायिक उपचार हैजब कोई किराएदार बेदखली के वैध कारणों के होते हुए भी संपत्ति खाली करने से इंकार करता है। 
  • यह डिक्री तब पारित की जाती है जब न्यायालय इस बात से संतुष्ट हो जाता है कि मकान मालिक ने बेदखली के लिये विधिक आधार स्थापित कर दिये हैंजैसे कि किराया न देनावास्तविक आवश्यकताअनधिकृत उप-किराया देना या परिसर का दुरुपयोग करना। 
  • बेदखली की डिक्री सिविल न्यायालय की निष्पादन कार्यवाही के माध्यम से लागू की जा सकती हैजिससे मकान मालिक को संपत्ति का विधिक कब्जा वापस मिल जाता है। 

बेदखली डिक्री का निष्पादन: 

  • बेदखली के डिक्री का निष्पादन सिविल प्रक्रिया संहिता, 1908 के आदेश 21 द्वारा नियंत्रित होता है। 
  • सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 21, नियम 35 में विशेष रूप से डिक्रीदार (मकान मालिक) को स्थावर संपत्ति का कब्जा सौंपने का उपबंध है। 
  • नियम 35 के अधीनयदि आवश्यक होतो न्यायालय डिक्री से बंधे किसी भी व्यक्ति कोजो खाली करने से इंकार करता हैहटा सकता है और कब्जा सौंपने के लिये किसी भी ताले या कुंडी को तोड़ सकता है। 
  • निष्पादन न्यायालय के पास यह अधिकार है कि वह डिक्रीदार को परिसर का खाली कब्जा दिलाने के लिये उचित बल का प्रयोग कर सकता है। 
  • बेदखली की डिक्री को परिसीमा अधिनियम के अधीन विहित परिसीमा के भीतर निष्पादित किया जाना चाहियेजो सामान्यत: आदेश की तारीख से 12 वर्ष होती है।