होम / करेंट अफेयर्स
सिविल कानून
निर्णय से पूर्व कपटपूर्ण अंतरण और कुर्की
« »01-Dec-2025
|
एल.के. प्रभु उर्फ़ एल. कृष्णा प्रभु (मृत) एल.आर.एस. बनाम के.टी. मैथ्यू उर्फ़ थम्पन थॉमस और अन्य "सिविल प्रक्रिया संहिता का आदेश 38 नियम 5 के अधीन निर्णय से पहले कुर्की, वाद संस्थित होने से पहले ही अंतरित संपत्ति तक विस्तारित नहीं हो सकती है, और सद्भावी पर-पक्षकारों के पहले से विद्यमान अधिकार सुरक्षित रहते हैं।" न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और आर. महादेवन |
स्रोत: उच्चतम न्यायालय
चर्चा में क्यों?
न्यायमूर्ति बी.वी. नागरत्ना और न्यायमूर्ति आर. महादेवन की पीठ ने एल.के. प्रभु उर्फ़ एल. कृष्णा प्रभु (मृत) एल.आर. एस. बनाम के.टी. मैथ्यू उर्फ़ थम्पन थॉमस एवं अन्य (2025) के मामले में यह निर्णय दिया कि निर्णय से पहले कुर्की उस संपत्ति तक विस्तारित नहीं हो सकती जो वाद संस्थित करने से पहले ही अंतरित हो चुकी है, और कपटपूर्ण अंतरण के आरोपों का अवधारण दावा याचिका प्रक्रियाओं के बजाय संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 53 के अधीन कार्यवाही के माध्यम से किया जाना चाहिये।
एल.के. प्रभु उर्फ़ एल. कृष्णा प्रभु (मृत) एल.आर. एस. बनाम के.टी. मैथ्यू उर्फ़ थम्पन थॉमस एवं अन्य (2025) मामले की पृष्ठभूमि क्या थी?
- एल.के. प्रभु (मूल आवेदक) ने 10.05.2002 को वी. रामानंद प्रभु (प्रतिवादी संख्या 3) के साथ विक्रय के लिये एक करार किया, जिन्होंने 17,25,000/- रुपए की देनदारी स्वीकार की।
- करार में यह शर्त रखी गई थी कि व्यतिक्रम की स्थिति में प्रतिवादी संख्या 3 एर्नाकुलम गाँव में भवन सहित 5.100 सेंट की संपत्ति 35 लाख रुपए में अंतरित कर देगा।
- आंशिक संदाय (दिनांक 25.06.2004 को 3 लाख रुपए नकद और 2.5 लाख रुपए चेक द्वारा) के पश्चात्, मूल आवेदक के पक्ष में 28.06.2004 को एक रजिस्ट्रीकृत विक्रय विलेख निष्पादित किया गया ।
- मूल आवेदक ने संपत्ति पर कब्जा कर लिया और पर्यटन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त 9 गेस्ट हाउस के रूप में इसका उपयोग किया।
- 18.12.2004 को के.टी. मैथ्यू (वादी/प्रतिवादी संख्या 1) ने प्रतिवादी संख्या 2-4 से 43,82,767/- रुपए की वसूली के लिये वाद दायर किया।
- वाद के साथ, सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 38 नियम 5 के अधीन एक आवेदन दायर किया गया था जिसमें निर्णय से पहले संपत्ति की कुर्की की मांग की गई थी, जिसमें दावा किया गया था कि यह प्रतिवादी संख्या 3 की है।
- विक्रय विलेख के निष्पादन के लगभग छह महीने बाद 13.02.2005 को संपत्ति कुर्क कर ली गई।
- मूल आवेदक को 2007 में कुर्की के बारे में पता चला और उसने सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 38 नियम 8 के अधीन संपत्ति मुक्ति की मांग करते हुए दावा याचिका दायर की।
- वादी ने इसका विरोध किया और आरोप लगाया कि यह अंतरण कपटपूर्ण है तथा इसका उद्देश्य लेनदार को पराजित करना है।
- विचारण न्यायालय ने 24.02.2009 को दावा याचिका को खारिज कर दिया, यह मानते हुए कि संपत्ति अंतरण अधिनियम, 1882 की धारा 53 के अधीन अंतरण कपटपूर्ण था।
- केरल उच्च न्यायालय ने 13.02.2023 को इस निर्णय को बरकरार रखा तथा क्रेता को देय किसी भी राशि के अवधारण का निदेश दिया।
न्यायालय की टिप्पणियां क्या थीं?
निर्णय से पहले कुर्की के दायरे पर:
- न्यायालय ने कहा कि सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 38 नियम 5 के अधीन केवल वाद संस्थित होने की तिथि पर प्रतिवादी की संपत्ति ही कुर्क की जा सकती है - वाद संस्थित होने से पूर्व ही अंतरित की गई संपत्ति कुर्क नहीं की जा सकती।
- निर्णय से पहले कुर्की केवल एक सुरक्षात्मक उपाय है और इससे वादी के पक्ष में कोई भार या स्वामित्व नहीं बनता है।
- आदेश 38 नियम 10 पर-व्यक्तियों के पूर्व-विद्यमान अधिकारों की रक्षा करता है, जो कुर्की से अप्रभावित रहते हैं।
कपटपूर्ण अंतरण और प्रक्रियात्मक परिसीमाएँ:
- कपटपूर्ण अंतरण के आरोपों के लिये संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 53 के अधीन स्वतंत्र कार्यवाही की आवश्यकता होती है, न कि सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश 38 नियम 8 के अधीन दावा याचिका प्रक्रियाओं की।
- जबकि 1976 के संशोधन अधिनियम 104 ने आदेश 21 नियम 58 के अधीन न्यायनिर्णयन के दायरे को बढ़ाया, यह तंत्र संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 53 के अधीन कुर्की प्रक्रिया को मूल जांच में नहीं परिवर्तित कर सकता है।
- कपट का आशय साबित करने का भार कपटपूर्ण का आरोप लगाने वाले पक्षकार पर होता है - केवल संदेह, प्रतिफल की अपर्याप्तता, या पक्षकारों के बीच संबंध सबूत नहीं बन सकते।
वर्तमान मामले के तथ्यों पर:
- रजिस्ट्रीकृत विक्रय विलेख 28.06.2004 को निष्पादित किया गया था, जो 18.12.2004 को वाद दायर करने से कई महीने पहले था, इस प्रकार कुर्की के लिये आवश्यक शर्त अनुपस्थित थी।
- दस्तावेज़ों से यह पता नहीं चला कि मूल आवेदक किसी दुरभिसंधि में शामिल था – विक्रय को पूर्ववर्ती करार, संदाय समर्थन और कब्जे के अंतरण के साथ रजिस्ट्रीकृत विलेख द्वारा समर्थित किया गया था।
- 2002 के करार के अधीन पूर्व दायित्त्व भारतीय संविदा अधिनियम की धारा 25 के अधीन वैध प्रतिफल का गठन करता है।
- प्रत्यर्थी संख्या 1 यह दिखाने वाले ठोस साक्ष्य पेश करने में असफल रहा कि अंतरण का प्रमुख उद्देश्य लेनदार के अधिकारों को पराजित करना था - जिन परिस्थितियों पर विश्वास किया गया, उनसे संदेह उत्पन्न हुआ, किंतु संदेह विधिक सबूत का विकल्प नहीं हो सकता।
पूर्व अधिकारों के संरक्षण पर:
- न्यायालय ने दोहराया कि विक्रय के लिये करार संपत्ति के स्वामित्व से जुड़ा न्यायसंगत दायित्त्व बनाता है।
- कुर्की करने वाला लेनदार केवल निर्णीतऋणी के अधिकार, हक और हित को कुर्क करने का हकदार है - कुर्की पूर्ववर्ती करार से संविदात्मक दायित्त्वों पर अधिभावी नहीं हो सकता है।
- विक्रय विलेख का निष्पादन, भले ही रजिस्ट्रीकरण बाद में हो, कुर्की से पूर्व संपत्ति को अंतरित करने के लिये कार्य करता है।
संपत्ति अंतरण अधिनियम की धारा 53 क्या है?
बारे में:
- संपत्ति अंतरण अधिनियम, 1882 (TPA) की धारा 53 कपटपूर्ण अंतरण से संबंधित है और मुख्य रूप से लेनदारों को कपट देने के उद्देश्य से संपत्ति के साशय अंतरण से संबंधित है ।
- जैसा कि धारा 53 में रेखांकित किया गया है, संपत्ति अंतरण को शून्यकरणीय माना जाता है, जिससे किसी भी कपट करने वाले लेनदार को अंतरण को शून्य करने का विकल्प मिल जाता है, जब तक कि अन्तरिति ने संपत्ति को सद्भावनापूर्वक और मूल्यवान प्रतिफल के लिये अर्जित नहीं किया हो।
- इसके अतिरिक्त, यह धारा ऐसे अंतरणों को अकृत करने की प्रक्रिया का भी उल्लेख करती है।
- यह धारा अंतरण को अपास्त करने के लिये एक तंत्र भी प्रदान करती है।
धारा 53 का पाठ:
- स्थावर संपत्ति का हर एक ऐसा अंतरण, जो अंतरक के लेनदारों को विफल करने या उन्हें देरी कराने के आशय से किया गया है, ऐसे किसी भी लेनदारों के विकल्प पर शून्यकरणीय होगा जिसे इस प्रकार विफल या देरी कराई गयी है। इस उपधारा की कोई भी बात किसी सद्भावपूर्ण सप्रतिफल अंतरिती के अधिकारों का ह्रास न करेगी।
- उदाहरण के लिये:- जब 'क' अपनी संपत्ति को उसके लेनदार की पहुँच से दूर रखने के आशय से उसे संपत्ति का स्वामित्व दिये बिना 'ख' को अंतरित करता है, तो ऐसे अंतरण को कपटपूर्ण अंतरण कहा जाता है।
- संपत्ति का कपटपूर्ण अंतरण एक सिविल वाद -हेतुक बनता है। न्यायालय कपट करने वाले लेनदार के अनुरोध पर कपटपूर्ण अंतरण को अपास्त कर सकता है।
आवश्यक वस्तुएँ:
- अंतरणकर्त्ता बिना कोई प्रतिफल प्राप्त किये अचल संपत्ति का अंतरण करता है।
- अंतरण के पीछे का उद्देश्य भावी अंतरिती को प्रवंचित करना और लेनदारों के अधिकारों में बाधा डालना या उन्हें स्थगित करना है।
- इस प्रकार का अंतरण शून्य हो सकता है, जिसका अर्थ है कि यह पश्चात्वर्ती अंतरिती के विवेक पर शून्यकरणीय है।
अपवाद:
- धारा 53(क) के अधीन सद्भावना:
- यदि संपत्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति (अंतरिती) ने सद्भावनापूर्वक कार्य किया है और उसे अंतरणकर्त्ता के कपटपूर्ण आशय की कोई जानकारी नहीं थी, तो अंतरण शून्यकरणीय नहीं है।
- यहां सद्भावना से तात्पर्य ईमानदार विश्वास तथा अंतरणकर्त्ता की ओर से किसी कपटपूर्ण आशय के बारे में जानकारी के अभाव से है।
- यदि अंतरिती यह साबित कर सके कि उसने कपटपूर्ण आशय के बारे में बिना किसी जानकारी के संपत्ति अर्जित की है, तो अंतरण को वैध माना जा सकता है।
- धारा 53(ख) के अधीन लेनदार का दिवालिया होना:
- एक अन्य अपवाद तब है जब अंतरणकर्त्ता को अंतरण के कारण दिवालिया नहीं बनाया गया था, तथा अंतरण पर्याप्त प्रतिफल के लिये किया गया था।
- यदि अंतरणकर्त्ता अंतरण पश्चात् भी दिवालियापन की स्थिति में न पहुँचता हो तथा अंतरण वैध उद्देश्य से एवं पर्याप्त प्रतिफल पर किया गया हो, तो लेनदार के हित प्रभावित होते हुए भी, ऐसे अंतरण को कपटपूर्ण नहीं माना जाएगा।
कपटपूर्ण अंतरण के अधीन वाद को विरचित करना:
- संविदा की निजता का पालन किया जाता है, जिसका अर्थ है कि केवल संविदा के पक्षकार ही वाद कर सकते हैं। इसलिये, कोई भी पर-व्यक्ति, जो वाद का पक्षकार नहीं है, लेनदार की ओर से वाद नहीं कर सकता।
- लेनदार द्वारा यह वाद इस आधार पर संस्थित किया जाता है कि अंतरण, अंतरणकर्त्ता के लेनदारों को पराजित करने या विलंबित करने के लिये किया गया है।
- यह वाद प्रतिनिधि श्रेणी में या सभी लेनदारों के लाभ के लिये संस्थित किया जाता है।
- ऐसा एक ही विषय पर एक ही विरोधी पक्ष/पक्षकारों के विरुद्ध अनेक वादों से बचने के लिये किया जाता है। किसी लेनदार के वाद को खारिज करना सभी लेनदारों पर बाध्यकारी होगा।
निर्णय विधि
- करीम दाद बनाम सहायक आयुक्त (1999):
- यदि पूरा संव्यवहार कपट और दुर्व्यपदेशन पर आधारित है, तो कूटरचित और मनगढ़ंत विलेख का उपयोग करके अंतरिती को कोई वैध स्वामित्व नहीं दिया जा सकता।
- मुसहर साहू बनाम लाला हाकिम लाल (1951):
- यह कपट नहीं होगा यदि देनदार एक लेनदार को संदाय करने का विकल्प चुनता है और अन्य को संदाय न करने का विकल्प चुनता है, बशर्ते कि उसे कोई लाभ न मिले।