होम / एडिटोरियल

सांविधानिक विधि

नागरिकता संशोधन नियम, 2024

    «    »
 13-Mar-2024

स्रोत: द हिंदू

परिचय:

गृह मंत्रालय (MHA) ने नागरिकता संशोधन नियम, 2024 को अधिसूचित करके एक महत्त्वपूर्ण कदम उठाया है, जिसका मौजूदा नागरिकता कानून में संशोधन के लागू होने के बाद 2019 से इंतज़ार किया जा रहा था।

नागरिकता संशोधन अधिनियम, 2019 क्या है? 

  • अधिनियमन:
    • नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA), 2019 भारत में विदेशी प्रवासियों की कुछ श्रेणियों के लिये एक विशिष्ट कानून है।
    • इसे 10 दिसंबर, 2019 को लोकसभा में और 11 दिसंबर, 2019 को राज्यसभा में पारित किया गया।
    • इसे 12 दिसंबर, 2019 को राष्ट्रपति की मंज़ूरी मिली
  • प्रयोज्यता:
    • यह पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से प्रताड़ित अल्पसंख्यकों - हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई, जो 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए थे, को शीघ्र नागरिकता प्रदान करता है।
    • CAA का उद्देश्य संकीर्ण है, जो धर्म के आधार पर उत्पीड़न को संबोधित करता है।
  • अप्रयोज्यता:
    • CAA मुसलमानों सहित भारतीय नागरिकों को प्रभावित नहीं करता है, क्योंकि उन्हें संविधान द्वारा संरक्षित अधिकार प्राप्त हैं। यह मुसलमानों या अन्य देशों से आए प्रवासियों पर लागू नहीं होता है।
    • इसमें उत्पीड़न के अन्य प्रकार शामिल नहीं होते हैं।
    • कुछ दावों के विपरीत, CAA भारतीय मुसलमानों को नागरिकता से बाहर नहीं करता है; यह पूरी तरह से विदेशी प्रवासियों के एकीकरण की सुविधा प्रदान करता है।
  • अप्रभावी:
    • यह अधिनियम सभी विदेशियों के लिये उपलब्ध देशीयकरण या रजिस्ट्रीकरण के माध्यम से नागरिकता प्राप्त करने की मौजूदा प्रक्रियाओं में बदलाव नहीं करता है।

इसके कार्यान्वयन की यात्रा कैसी रही?  

  • वर्ष 2019 में पारित होने के बाद से, CAA सूत्रबद्ध नियमों के अभाव के कारण निष्क्रिय रहा।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस विकास को पड़ोसी देशों में उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों के प्रति प्रतिबद्धता की प्राप्ति के रूप में सराहा है।

नागरिकता संशोधन नियम, 2024 के तहत प्रमुख बदलाव क्या हैं?

  • नियम 10A का सन्निवेश:
    • नियम 10A नागरिकता नियम, 2009 के नियम 10 के बाद डाला गया है।
    • यह नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6B के तहत योग्य व्यक्तियों के लिये योग्यता मानदण्ड और आवेदन प्रक्रियाओं की रूपरेखा तैयार करता है।
    • यह नियम योग्यता की विभिन्न श्रेणियों के आधार पर विभिन्न आवेदन प्रपत्रों और आवश्यकताओं को निर्दिष्ट करता है।
  • नियम 11A का सन्निवेश:
    • नियम 11A उस प्राधिकारी को निर्दिष्ट करता है जिसके पास धारा 6B के तहत आवेदन करने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
    • यह सत्यापन प्रक्रियाओं और निष्ठा की शपथ के प्रशासन के साथ-साथ ज़िला स्तरीय समिति के माध्यम से अधिकार प्राप्त समिति को आवेदन इलेक्ट्रॉनिक रूप से जमा करने की प्रक्रिया स्थापित करता है।
  • नियम 13A का सन्निवेश:
    • नियम 13A अधिकार प्राप्त समिति द्वारा आवेदनों की जाँच से संबंधित है।
    • यह योग्यता मानदण्डों की पूर्णता और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये धारा 6B के तहत रजिस्ट्रीकरण या देशीयकरण द्वारा नागरिकता के लिये आवेदनों की जाँच करने में अधिकार प्राप्त समिति की ज़िम्मेदारियों को चित्रित करता है।
  • नियम 14 में संशोधन:
    • फॉर्म XA या XIA में रजिस्ट्रीकरण के डिजिटल प्रमाणपत्र और रजिस्ट्रीकरण प्रमाणपत्र की हार्ड कॉपी जारी करने के प्रावधानों को शामिल करने के लिये नियम 14 में संशोधन किया गया है।
    • प्रमाणपत्रों को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाना चाहिये या अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना चाहिये।
  • नियम 15 का सन्निवेश:
    • फॉर्म XIIA में देशीयकरण के डिजिटल प्रमाणपत्र और देशीयकरण प्रमाणपत्र की हार्ड कॉपी जारी करने के प्रावधानों को शामिल करने के लिये नियम 15 में संशोधन किया गया है।
    • नियम 14 के समान, प्रमाणपत्रों को डिजिटल रूप से हस्ताक्षरित किया जाना चाहिये या अधिकार प्राप्त समिति के अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित किया जाना चाहिये।
  • नियम 17 में संशोधन:
    • नागरिकता के लिये विस्तारित योग्यता मानदण्ड को दर्शाते हुए, धारा 5 के साथ-साथ धारा 6B के संदर्भों को शामिल करने के लिये नियम 17 में संशोधन किया गया है।
  • नियम 38(3) का सन्निवेश:
    • नियम 38(3) में कहा गया है कि धारा 5(2) या धारा 6(2) के तहत राजनिष्ठा की शपथ का कोई प्रभाव नहीं होगा, जब तक कि नियम 11A में विनिर्दिष्ट नामित अधिकारी की उपस्थिति में हस्ताक्षरित या प्रशासित नहीं किया जाता है।
    • यह शपथ ग्रहण प्रक्रिया की वैधता और मान्यता सुनिश्चित करता है।

नई नागरिकता संशोधन नियम, 2024 के तहत आवेदन प्रक्रिया क्या है?

  • योग्यता निर्धारण:
    • नागरिकता के लिये आवेदन करने से पूर्व, व्यक्तियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे नागरिकता अधिनियम, 1955 की धारा 6B के तहत परिभाषित योग्यता मानदंडों को पूरा करते हैं।
  • आवेदन फॉर्म:
    • फॉर्म IIA: भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकरण चाहने वाले भारतीय मूल के व्यक्तियों के लिये।
    • फॉर्म IIIA: भारत के नागरिक से विवाहित व्यक्तियों के लिये।
    • फॉर्म IVA: भारतीय नागरिकों के अवयस्क बालकों के लिये।
    • फॉर्म वीए: उन व्यक्तियों के लिये जिनके माता-पिता भारत के नागरिक के रूप में रजिस्ट्रीकृत हैं।
    • फॉर्म VIA: उन व्यक्तियों या उनके माता-पिता के लिये जो स्वतंत्र भारत के नागरिक थे।
    • फॉर्म VIIA: भारत के विदेशी नागरिक (OCI) कार्डधारकों के लिये।
    • फॉर्म VIIIA: देशीयकरण द्वारा नागरिकता चाहने वाले व्यक्तियों के लिये।
  • आवेदन जमा करना:
    • प्रासंगिक आवेदन पत्र को सही ढंग से पूरा करें और सुनिश्चित करें कि सभी आवश्यक जानकारी प्रदान की गई है।
    • आवेदन केंद्र सरकार द्वारा विनिर्दिष्ट ज़िला स्तरीय समिति के माध्यम से अधिकार प्राप्त समिति को इलेक्ट्रॉनिक रूप से प्रस्तुत किये जाने चाहिये।
  • पावती:
    • आवेदन जमा करने पर, फॉर्म IX में एक पावती इलेक्ट्रॉनिक रूप से उत्पन्न की जाएगी।
  • सत्यापन प्रक्रिया:
    • एक नामित अधिकारी के नेतृत्व में ज़िला स्तरीय समिति आवेदन के साथ जमा किये गए दस्तावेज़ों का सत्यापन करती है।
    • नामित अधिकारी नागरिकता अधिनियम, 1955 की दूसरी अनुसूची में विनिर्दिष्ट अनुसार आवेदक को राजनिष्ठा की शपथ दिलाता है।
  • अधिकार प्राप्त समिति द्वारा जाँच:
    • अधिकार प्राप्त समिति धारा 6B में उल्लिखित योग्यता मानदण्डों की पूर्णता और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिये आवेदन की जाँच करती है।
    • समिति आवेदक की उपयुक्तता सुनिश्चित करने के लिये आवश्यकतानुसार जाँच कर सकती है।
  • नागरिकता प्रदान करना:
    • यदि अधिकार प्राप्त समिति आवेदन और जाँच से संतुष्ट है, तो आवेदक को नागरिकता प्रदान की जा सकती है।
  • डिजिटल प्रमाणपत्र जारी करना:
    • धारा 6B के तहत नागरिकता प्राप्त व्यक्तियों को रजिस्ट्रीकरण या देशीयकरण का एक डिजिटल प्रमाणपत्र (फॉर्म XA, XIA, XIIA) प्राप्त होगा।
    • अनुरोध पर प्रमाणपत्रों की हार्ड प्रतियाँ जारी की जाएँगी।
  • पिछली नागरिकता का त्याग:
    • आवेदकों को अपनी वर्तमान नागरिकता के त्याग की घोषणा करनी होती है, जो भारतीय नागरिकता के लिये उनके आवेदन के अनुमोदन पर अपरिवर्तनीय हो जाती है।
  • निरंतर अनुपालन:
    • आवेदकों को आवेदन प्रक्रिया के दौरान की गई सभी आवश्यकताओं और घोषणाओं का पालन करना चाहिये।
    • अनुपालन में विफलता के परिणामस्वरूप आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है या नागरिकता रद्द की जा सकती है।
  • अपील की प्रक्रिया:
    • अस्वीकार करने के मामले में, आवेदकों को निर्धारित कानूनी चैनलों के माध्यम से निर्णय के विरुद्ध अपील करने का अधिकार हो सकता है।

 निष्कर्ष:

जैसे-जैसे CAA साकार होने के करीब पहुँच रहा है, इसकी कानूनी वैधता, समावेशिता और भारत के विविध सामाजिक ताने-बाने पर इसके प्रभाव पर विवाद शुरू हो गया है। हालाँकि, यह सताए गए समुदायों को शरण प्रदान करना चाहता है, लेकिन इसका कार्यान्वयन नागरिकता चाहने वाले सभी व्यक्तियों के लिये समान व्यवहार सुनिश्चित करने के लिये पारदर्शिता, जवाबदेही और संवैधानिक मूल्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता की मांग करता है।